झुमरी तिलैया(JHUMRI TELAIYA)- आप रेल यात्रा ज्यादा करते है तो खबर आपके लिए है, यदि आप कहीं लंबी यात्रा पर जा रहे हैं और आपको अलग-अलग स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है तो आप सर्कुलर जर्नी टिकट बुक करा सकते हैं. इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि इस टिकट का किराया भी दूसरे टिकट की तुलना में काफी कम होगा. आज 10 जनवरी से सर्कुलर जर्नी टिकट फिर से बुक होने लगेंगे. रेलवे बोर्ड की मंजूरी पर पूर्व मध्य रेलवे ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है.
रेल मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि ज्यादातर रूटों पर लंबी दूरी की ट्रेनें पहले की तरह सामान्य रूप से चलने लगी हैं. इसके मद्देनजर अब सर्कुलर जर्नी टिकट की सुविधा को भी बहाल कर दिया जाए. सर्कुलर जर्नी टिकट से सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना काल से पहले की तरह ही सभी सुविधाएं मिलेंगी.
एक साथ अनेक स्टेशन घूमने वालों को होगी सहूलियत
इस टिकट को बुक कराने के लिए यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी यात्रा जहां से शुरू हो रही है वहीं खत्म भी होगी. पूर्व मध्य रेलवे ने चिन्हित स्टेशनों के लिए सर्कुलर जर्नी टिकट बुक करने की अनुमति पहले दी थी. इस बार भी वही रहेगी. इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. सर्कुलर जर्नी टिकट उन यात्रियों के लिए बेहद खास होगा जो तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं या फिर अलग-अलग स्टेशन पर ट्रेन पकड़ कर अलग-अलग गंतव्य तक सफर करने वाले हैं.
पहले से रूट के लिए ही बुक होंगे सर्कुलर जर्नी टिकट
सर्कुलर जर्नी टिकट से पहले से तय रूटों पर ही सफर कर सकते हैं. इस टिकट से सफर करने वाले यात्रियों को अधिकतम आठ ब्रेक जर्नी की अनुमति मिलेगी. हालांकि पहले की तरह 58 वर्ष की महिला और 60 साल के पुरुषों को टिकट के किराए में रियायत नहीं मिलेगी. हालांकि इसके बाद भी टिकट का किराया काफी किफायती होगा.
रिपोर्ट: अमित कुमार, कोडरमा (झुमरी तिलैया)
Recent Comments