रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) अगले 10 से 15 साल के दौरान गुजरात में ग्रीन एनर्जी और दूसरे प्रोजेक्ट्स में 5.95 लाख करोड़ रुपये निवेश करेगी.


नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड ने एक और बड़ी डील की है. कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ गुरुवार को एक एमओयू (MOU) साइन किया है. यह एमओयू कुल 5.95 लाख करोड़ रुपये के निवेश का है. यह वाइब्रेंट गुजरात समिट 2022 के लिए इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एक्टिविटी का हिस्सा है. इस प्रोजेक्ट गुजरात में करीब 10 लाख लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे.

5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज गुजरात को नेट जीरो और कार्बन फ्री राज्य बनाने के लिए कंपनी अगले 10-15 सालों में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी 100 गिगावॉट के रीन्यूएबल एनर्जी पावर प्लांट और ग्रीन हाइड्रोजन इको-सिस्टम डेवलप करेगी. कंपनी एक इको-सिस्टम डेवलप करेगी, जिसके जरिए एसएमई और एंट्राप्रेन्योर्स को नई तकनीक और इनोवेशन के जरिए आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.

By : TNP बिजनेस डेस्क