टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जनवरी को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्टार्टअप्स को संबोधित करेंगे. स्टार्ट अप इंडिया के 6 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने देश में उभरते स्टार्टअप्स की सराहना की. उनके द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

पीएम आज देश के कारोबारियों और उद्योगपतियों के साथ बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने देश के उन सभी इनोवेटिव युवाओं को बधाई दी जो स्टार्टअप्स की दुनिया में भारत का झण्डा बुलंद कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि स्टार्टअप्स का कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला लिया लिया गया है.

इस दशक को भारत का techade कहा जा रहा

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस दशक में innovation, entrepreneurship और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार जो बड़े पैमाने पर बदलाव कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इनोवेशन को प्रमोट करने के लिए institutional mechanism का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि शिखर सम्मेलन 16 जनवरी, 2016 को प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गई स्टार्टअप इंडिया पहल की पांचवीं वर्षगांठ पर हो रहा है. 25 से अधिक देशों और 200 से अधिक वैश्विक वक्ताओं की भागीदारी के साथ, शिखर सम्मेलन भारत सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है. ये विश्व का सबसे बड़ा स्टार्टअप संगम होगा.