जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)- जमशेदपुर को नागरिक सुविधा प्रदान करनेवाली टाटा स्टील की पूर्णतया सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को(Tata steel UISL) स्ट्रेट माईल रोड को आईकोनिक रोड के रूप में विकसित करने की योजना बना रही है. इसके लिए चेन्नई और भुवनेश्वर के आईकोनिक सड़कों का अध्ययन किया जाएगा. जमशेदपुर के पूर्वी हिस्से को पश्चिमी के अंत तक जोड़नेवाली सड़क स्ट्टेट माईल रोड शहर की मुख्य सड़क है जिसके विभिन्न हिस्सों में उसे विकसित किया गया है. लेकिन संपूर्ण विकास की योजना बन रही है जो जमशेदपुर की खूबसूरती में चार चांद लगाएगी. जुस्को की ओर से एक online प्रेसवार्ता में एमडी तरूण डागा ने ये जानकारी दी. खास तौर पर शहर की सड़कों के विकास, निर्माण से संबंधित जानकारी के लिए इस online प्रेसवार्ता का आयोजन जुस्को के जीएम कैप्टन धनंजय मिश्रा और  corporate कम्युनिकेशन की हेड सुकन्या दास ने किया.

युद्धस्तर पर कार्य जारी

एमडी तरुण डागा ने बताया कि पूरे शहर में रोड चौड़ीकरण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और सीएच एरिया समेत बचे खुचे इलाकों में युद्धस्तर पर कार्य जारी है. शहर की सड़कों को और बेहतर और सुगम बनाने के कार्य निरंतर जारी है. एमडी ने कहा कि ये अंतहीन प्रक्रिया है. आनेवाले समय में सोनारी एयरपोर्ट से लेकर दो मुहानी तक सड़क के चौड़ीकरण की योजना है जिसमें अतिक्रमण हटाने की चुनौतियां हैं. मरीन ड्राईव की सड़क की बार बार की बदहाली के सवाल पर एमडी ने आश्वस्त किया कि आनवाले समय में इसको सुधारा जाएगा. भविष्य में जुस्को हावड़ा ब्रिज, मानगो ब्रिज और मानगो चौक की सड़कों के विकास पर काम करेगी.

जुस्को नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत

बस्तियों में जलापूर्ति के मसले पर जुस्को ने आश्वस्त किया कि पाईपलाईन के कार्य के बाद धीरे धीरे कनेक्शन का काम होगा. जो बस्तियां छूट गई हैं वहां के लिए प्रोजेक्ट विचाराधीन है वहीं पिछले दिनों  विधायक सरयू राय की ओर से उठाए गए केबल कालोनी में जलापूर्ति के मामले पर एमडी ने कहा कि केबल का मामला एनसीएलटी में है और वहां से व्यक्तिगत जलापूर्ति की इजाज़त नहीं मिली है. जुस्को एक जगह संयुक्त रुप से पानी दे सकती है जहां से उसे  घर घर पहुंचाया जा सकता है. गोलमुरी में पार्किंग की समस्या से लेकर रोड क्रांसिंग की व्यवस्था संबंधी मुद्दों पर एमडी ने किसी प्रकार का वादा न करते हुए मामलों को नोट करते हुए इस बात के लिए आश्वस्त किया कि जुस्को नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत रहेगी.

रिपोर्ट: अन्नी अमृता, ब्यूरो हेड, जमशेदपुर