टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सरकार ने माधुरी पुरी को सेबी की पहली महिला प्रमुख नियुक्त किया है. माधवी पुरी बुच को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड सेबी का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है. (सेबी)  के प्रमुख पद पर पहली बार किसी महिला की नियुक्ति हुई है. माधवी पुरी बुच सेबी की पूर्णकालिक मेंबर भी रह चुकी हैं.

अजय त्यागी का कार्यकाल हुआ समाप्त

उन्होंने अजय त्यागी का स्थान लिया है.अजय त्यागी का 5 साल का कार्यकाल समाप्त हो गया है. जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने 3 साल के शुरुआती अवधि के लिए माधवी पूरी बुच की नियुक्ति को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक औपचारिक आदेश शीघ्र ही जारी किया जाएगा.बुच सेबी  की पूर्णकालिक सदस्य के रूप में भी काम कर चुकी हैं. इससे पहले वह चीन के शंघाई में विकास बैंक की सलाहकार थीं.