टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के सबसे बड़े दूरसंचार ऑपरेटर, Jio ने ग्राहकों के लिए एक और नई स्कीम, 'कैलेंडर मन्थ वैलिडिटी' प्रीपेड प्लान शुरू करने की घोषणा की है. ₹259 का यह प्लान अद्वितीय है. क्योंकि, इससे उपयोगकर्ता ठीक 1 कैलेंडर माह की अवधि के लिए असीमित डेटा और कॉलिंग जैसे लाभों का आनंद ले सकेंगे. यह प्लान हर महीने उस तारीख को ही रिन्यू करना होगा जिस तारीख को रीचार्ज किया है. यह इनोवेशन प्रीपेड यूजर्स को हर महीने सिर्फ एक रिचार्ज की तारीख याद रखने में मदद करता है.
ये है प्लान
यह प्लान सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनलों के माध्यम से नए और मौजूदा दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है. इस प्लान के अंतर्गत 1.5जीबी प्रतिदिन डाटा, असीमित वॉयस काल्स, 100 एसएमएस/दिन, JIO ऐप्स के लिए कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन, एक महीने की वैलिडिटि के साथ मिलेगा.
Recent Comments