टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : LIC का आईपीओ आ गया है. यह आम लोगों के लिए देश का अब तक का सबसे बड़ा IPO खुला है. पॉलिसी धारकों और खुदरा निवेशकों के पास भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ में 9 मई तक पैसा लगाने का अवसर है. इसमें 902 रुपये से 949 रुपये के भाव पर कम-से-कम 15 शेयर के लिए निवेश किया जा सकता है. शेयर बाजार के एक्सपर्ट के अनुसार इस IPO में दो छूट दी गई है. एक पॉलिसी धारकों के लिए और दूसरा खुदरा निवेशकों के लिए है. एक साथ दो छूट का लाभ नहीं मिलेगा. पॉलिसी धारकों को 60 रुपये और खुदरा निवेशक को 45 रुपये की छूट का प्रावधान है. भारत में बीमा उद्योग की विकास दर 17 फीसदी है, जबकि एलआईसी की विकास दर अपेक्षा से कम 7 फीसदी है.
आ गया देश का बहुप्रतीक्षित LIC का IPO, पॉलिसी धारकों के लिए बड़ा अवसर

Recent Comments