टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सबसे बड़ा आईपीओ लाने के बाद शेयर मार्केट के लिस्ट में एलाआईसी शामिल हुई, इस सरकारी बीमा कंपनी के हालात सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसका खामियाजा एलआईसी के आईपीओ में पैसे लगाने वाले इन्वेस्टर्स को उठाना पड़ रहा है. बता दें कि पिछले 14 ट्रेंडिग सेशन में एलआईसी का मार्केट कैप 94 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा कम है. लेकिन एलआईसी पहले ही (ICICI BANK) से पिछड़कर सातवें नंबर की कंपनी बन गई है. लिस्टिंग के बाद बीएसई पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी बनी थी.
ये भी पढ़ें:
जीतन राम मांझी के एनडीए में घुटन महसूस करने पर नीतीश ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
2021-22 में स्टॉक मार्केट में कमाए 42,000 करोड़ की प्रॉफ़िट
इससे पहले कंपनी ने मंगलवार को बताया कि उसने 2021-22 में स्टॉक मार्केट के अपने इन्वेस्टमेंट से 42,000 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बुक किया. सालभर पहले के 36,000 करोड़ रुपये के प्रॉफिट से ज्यादा है. कंपनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर राजकुमार ने बताया था कि एलआईसी भी करीब 42 ट्रिलियन रुपये की संपति का प्रबंधन कर रही है. बता दें कि देश की सबसे बड़ी एसेट मैनेजर है, शेयर बाजार की सबसे बड़ी इन्वेस्टर भी है. कंपनी संपतियों का 25 फीसदी हिस्सा शेयर बाजार में लगाती है.
बता दें कि एलाआईसी के आईपीओ के लिए 902-949 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया था. पहले ही दिन एलआईसी के शेयर में 13 फीसदी तक की गिरावट आई थी. और 8.62 फीसदी यानि 81.80 रुपये गिरकर 867.20 रुपये पर सेटल हुआ था. इश्यू प्राइस की तुलना में यह करीब 15 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.
कॉपी: सुषमा कुमारी
Recent Comments