टीएनपी डेस्क(TNP DESK): LIC के शेयर में लगातार गिरावट हो रही है. सोमवार को भी जब मार्केट बंद हुआ तो LIC के शेयर में भारी गिरावट दर्ज की गई. इसके शेयर में इतनी गिरावट दर्ज की गई कि LIC एशिया की टॉप कंपनी बन गई. LIC का आईपीओ अपने निवेशकों का पैसा डुबोने के मामले में ऐसा में नंबर वन आईपीओ बन गया है.

ये भी पढ़ें:

क्या है National Herald का पूरा मामला, सिलसिलेवार जानिये

लिस्टिंग के बाद से ही एलआईसी के मार्केट वैल्यू में हो रही गिरावट

जब से स्टॉक एक्सचेंज पर LIC के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है तब से अब तक LIC के मार्केट वैल्यू में करीब 17 बिलियन डॉलर की कमी आ चुकी है. इसके साथ ही एलआईसी का आईपीओ 2022 में एशिया में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला आईपीओ बन गया है. वहीं आईपीओ प्राइस से एलआईसी के शेयर की बात करें तो इसमें 29 प्रतिशत की गिरावट आ चुकी है. ताजा डाटा की बात करें तो एलआईसी ने अपने आईपीओ का इश्यू प्राइस 949 रुपए तय किया था. मगर, सोमवार को इसका शेयर 668 रुपए पर बंद हुआ. जिसमें कुल 281 रुपए की गिरावट दर्ज की गई.