टीएनपी डेक्स(TNP): टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर्स को अपने प्लान में बंडल करके यूजर्स को लुभाती हैं. कई प्लांस में Airtel अपने यूजर्स को Amazon prime video  मोबाइल एडिशन का ट्रायल ऑफर करता था. कंपनी ज्यादातर प्लान्स में Amazon prime video मोबाइल एडिशन के ट्रायल को अब खत्म कर दिया गया है. Airtel के कई रिचार्ज में फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा. कंपनी पहले एक महीने का फ्री ट्रायल देती थी. बता दें कि यूजर्स को अब रिचार्ज पर फ्री सविर्स का फायदा नहीं मिलेगा. कुछ प्लांस में इसका बेनिफिट अभी भी कायम है. पिछले साल कंपनी ने Airtel thanks ऑफर में प्राइम वीडियों का ट्रायल देना शुरू किया था. 


कितने दिनों के लिए मिलता था ट्रायल
Amazon prime video मोबाइल एडिशन के ट्रायल में यूजर्स को स्मार्टफोन पर एक महीने के लिए एक्सेस मिलता है, यह एक अच्छा ऑफर था, जिसे कंपनी ने हटा दिया है. यह ऑफर कई प्लांस में अब नहीं मिलेगा. लेकिन सभी प्लांस से इसे रिमूव नहीं किया गया है. कुछ रिचार्ज प्लान ऐसे भी हैं, जिसमें यह ऑफर मिलता रहेगा. टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, अब एयरटेल के पोर्टफोलियों में सिर्फ 2 रिचार्ज प्लान है. जिसमें Amazon prime video का मोबाइल एडिशन ट्रायल मिलेगा. कंपनी 108 रुपये और 359 रुपये के रिचार्ज प्लान में यह ऑफर दे रही है.

बता दें कि इन दोनों प्लांस में ट्रायल नहीं बल्कि पूरा सब्सक्रिप्शन मिलेगा. 359 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए प्राइम वीडियों का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जब्कि 108 रुपये के प्लान में 30 दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन मिलेगा. बता दें कि 359 रुपये का वाउचर एक सामान्य रिचार्ज प्लान है, वहीं 108 रुपये में यूजर्स को 4G ऑनली प्लान मिलता है. फिलहाल एयरटेल ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है. बता दं कि दोनों ही प्लान्स में यूजर्स को एयरटेल थैक्स के तहत प्राइम वीडियों के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन मिलेगा.


Airtel Thanks के फायदे  
बता दें कि प्लान्स में यूजर्स को एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, Apllo 24/7, विंक म्यूजिक, FASTTag पर 100 रुपये का कैशबैक और फ्री हैलो टयून का लाभ मिलेगा. 108 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 6GB डेटा मिलेगा. यह एक डेटा बूस्टर हैं, और SMS कॉलिंग का लाभ नहीं मिलेगा. बता दें कि वैलिडिटी  यूजर के बेस प्लान के बराबर होगी.