टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एयर इंडिया (Air India) बहुत जल्द अपने बेड़े में 30 नए विमानों को शामिल करेगी. एयर इंडिया विमान की संख्या में इसलिए बढ़ोतरी कर रही है क्योंकि वो अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं को बढ़ाना चाहती है. सोमवार को एयर इंडिया ने इसकी घोषणा की. एयरलाइन ने अगले 15 महीनों में चौड़ी बॉडी वाले पांच बोइंग विमान (Boeing Aircraft) और पतली बॉडी वाले 25 एयरबस विमानों (Airbus Plane) को शामिल करने के लिए पट्टों और आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए हैं.
एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, 'इन नये विमानों से एयरलाइन के बेड़े में 25 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि होगी. ये विमान 2022 के अंत से परिचालन शुरू करेंगे. हाल के महीनों में परिचालन में वापस आने वाले संकरी बॉडी वाले 10 विमानों और चौड़ी बॉडी वाले छह विमानों को छोड़ दें तो ये नए विमान एयर इंडिया के अधिग्रहण के बाद पहले बड़े विस्तार का प्रतीक हैं.' टाटा समूह ने इस साल इंडिया का अधिग्रहण किया था. पट्टे पर लिए जा रहे विमानों में 21 एयरबस ए320 नियो, चार एयरबस ए321 नियो और पांच बोइंग बी777-200 एलआर शामिल हैं.
Recent Comments