टीएनपी डेस्क(TNP DESK): टाटा संस के पूर्व चेयरमैन भारतीय मूल के आयरिश बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. वह अहमदाबाद से मर्सिडीज कार से मुंबई लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के पालघर के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार साइरस मिस्त्री और चार अन्य लोग पालघर की ओर जा रहे थे. साइरस मिस्त्री के मौत की पुष्टि उनकी कंपनी के निदेशक ने की है.

साइरस मिस्त्री टाटा ग्रुप से बतौर चेयरमैन के रूप में 2012 से 2016 तक पद संभाला था. उनका जन्म 4 जुलाई 1968 को हुआ था, उनके दो बच्चे हैं. पालघर के पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह दुर्घटना सूर्या नदी के ऊपर बने पुल पर हुई. इस दुर्घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. टाटा परिवार ने साइरस मिस्त्री के असामयिक निधन पर शोक जताया है. कई बिजनेस घरानों के प्रमुखों ने भी उनके असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त की है.