टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के निवेशक काफी खुश हैं जबकि इसके शेयर के मूल्य में गिरावट आ रही है. गिरावट के बावजूद इस बैंक के शेयर ने नया रिकॉर्ड बनाया है, नयी मुकाम हासिल की है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कारोबार के दौरान इसका शेयर 2.53 फीसदी की तेजी के साथ 572.35 रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गया. इसके साथ ही बैंक का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.
5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप क्लब में शामिल होने वाला एसबीआई तीसरा बैंक
एसबीआई 5 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप क्लब में शामिल होने वाला तीसरा बैंक है. एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 841,729.92 करोड़ रुपये है जबकि आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 636,263.22 करोड़ रुपये है. मार्केट कैप के हिसाब से एसबीआई सातवें स्थान पर है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड टॉप पर
बाज़ार के स्रोत के अनुसार टॉप 10 कंपनियों की सूची में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1,754,603.42 करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ पहले स्थान पर और TCS 1,142,355.84 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर है. बताते चलें कि इंफोसिस पांचवें, एचयूएल पांचवें, बजाज फाइनेंस आठवें, अडाणी ट्रांसमिशन नौवें और एचडीएफसी दसवें नंबर पर है. एसबीआई के शेयर धारक इससे काफी खुश हैं.
Recent Comments