टीएनपी डेस्क(TNP DESK): शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक माने जानेवाले राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया है. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.उनका निधन किन कारणों से हुआ है, अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है. झुनझुनवाला 62 साल के थे. झुनझुनवाला के परिवार में उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला, बेटी निश्था व दो बेटे आर्यमन और आर्यवीर हैं.
ये भी देखें:
झुनझुनवाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, वह अद्भुत व्यक्ति थे. जीवन से भरपूर, हाजिर जवाबी और व्यावहारिक थे. उन्होंने कहा, झुनझुनवाला अपने पीछे आर्थिक दुनिया में अमिट योगदान छोड़ गए हैं. वह भारत की प्रगति को लेकर बहुत जुनूनी थे. कई केंद्रीय मंत्री और आर्थिक जगत से जुड़े व्यक्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई शेयर बाजार से जुड़े लोगों का कहना है कि राकेश झुनझुनवाला में अद्भुत प्रतिभा थी.
Recent Comments