टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में दीपावली काफी धूमधाम से मनाया जाता है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिलहाल के दिनों में दीपावली मनाने का क्रेज काफी बढ़ गया है. इस साल दीपावली 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. अगर आप दीपावली के दौरान नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप बहुत ही कम पैसे में नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि आप कौनसा बिजनेस शुरू कर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
लाइट्स की ब्रिकी की बढ़ती है मांग
दीपावली के दौरान लोग घरों को सुंदर और रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाते हैं. इस दौरान लाइट्स की ब्रिकी काफी बढ़ जाती है और दुकानों में लाइट्स की डिमांड काफी बढ़ जाती है. इस वजह से दुकानदारों की कमाई काफी बढ़ जाती है. आपको बता दें कि चीन के सामानों के बहिष्कार की वजह से भारत के लोगों के लिए कमाई का एक जरिया और बढ़ गया है. कई लोग कच्चा माल बाहर से मंगाकर यहां लाइट्स को बनाते हैं.
हजारों में शुरू करें नया बिजनेस
लाइट्स का बिजनेस लोग महज हजारों रुपए में शुरू कर सकते हैं. हालांकि, मार्केट और डिमांड को देखकर इसमें जितना बड़ा निवेश उतना मुनाफा वाला फॉर्मूला भी अप्लाई होता है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए लोगों के पास दो विकल्प होते हैं. पहला आप अपने निवेश से थोक बाजारों से कम दाम में लाइट्स खरीदकर 25 से 30 फीसदी फायदे के साथ बेच सकते हैं. या फिर निवेश की रकम से कच्चा माल लाकर लाइट्स को घर पर तैयार कर बाजार में सप्लाई कर सकते हैं. इसमें बिजनेस का मुनाफा बढ़ जाता है. इस तरह से व्यापारी 40 से 50 प्रतिशत तक की कमाई कर सकता है.
माल खराब होने का झंझट कम
इस बिजनेस में कच्चे माल या फिर बना सामान जल्दी खराब नहीं होता है. इससे बिजनेस मैन को काफी फायदा होता है. दरअसल, इस बिजनेस में सामानों का कोई Expiry Date नहीं होता, इस वजह से व्यापारी सामान को दो-तीन साल तक आराम से रखकर बेच सकते हैं. यानि व्यापारी का सामान नहीं बिका तब भी उसको नुकसान नहीं के बराबर होगा, क्योंकि उस सामान को वह अगले साल बेच सकता है.
Recent Comments