रांची (RANCHI): राजधानी रांची के सदर अस्पताल के बुनियादी ढांचे को और बेहतर बनाने के लिए झारखंड सरकार ने 1.53 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह राशि मंजूर की है. विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने इस संबंध में आधिकारिक आदेश जारी किया है.
जारी आदेश के अनुसार, यह धनराशि तीन अलग-अलग योजनाओं के तहत खर्च की जाएगी, इसमें:
• अस्पताल की आठवीं मंजिल पर शेड, एसीपी और फॉल्स सीलिंग के लिए 24.28 लाख रुपये,
• MCH बिल्डिंग में टॉयलेट निर्माण, सीढ़ी रेलिंग और एमएस ग्रिल लगाने के लिए 29.49 लाख रुपये,
• अस्पताल भवन की बाहरी रंगाई व रोशनाई के लिए 99.98 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं.
इन सभी निर्माण कार्यों को भवन निर्माण विभाग, कार्य प्रमंडल संख्या-01, रांची द्वारा पूरा किया जाएगा. परियोजनाओं की तकनीकी स्वीकृति सक्षम प्राधिकारी से ली जाएगी, जबकि कार्यों की निगरानी सिविल सर्जन, रांची करेंगे. निर्देश में यह भी कहा गया है कि सभी योजनाओं का भुगतान संबंधित हेड के अंतर्गत किया जाएगा और कार्य पूर्ण होने के बाद फोटो और वीडियो रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग में जमा कराए जाएंगे.
इस योजना का उद्देश्य सदर अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है. सरकारी अधिकारियों के अनुसार, इन कार्यों के पूरा होने के बाद अस्पताल का वातावरण और ढांचा पहले से अधिक आधुनिक और सुविधाजनक हो जाएगा.

Recent Comments