पटना (PATNA) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार की सुबह हुई मंत्री परिषद की बैठक में 25 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. बैठक में सभी मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. सरकार ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना के तहत 50 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस राशि से राज्य के 8053 पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के लिए 100 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए.
सुरक्षा को लेकर भी बड़ा फैसला लिया गया है. 176 नए थानों में सीसीटीवी लगाने के लिए 280 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में की गई वृद्धि 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी. इसके लिए 345 करोड़ 19 लाख 20 हजार रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है.
बैठक में मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना को भी हरी झंडी दी गई. इस फैसले के बाद राज्य में युवाओं को नीति निर्माण और प्रशासनिक सुधारों से जुड़ने का अवसर मिलेगा. वहीं मुख्यमंत्री ने 8463 राजस्व कर्मचारी पद स्वीकृत है. 3303 अतिरिक्त पदों का सृजन के लिए मंजूरी दी है.
Recent Comments