धनबाद: धनबाद में मंगलवार को अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप पर फायरिंग कर दहशत फैला दी. राजगंज थाना क्षेत्र के चाली बंगला स्थित भारत पेट्रोलियम के बीबी सर्विस पेट्रोल पंप पर मंगलवार को अपराधियों ने फायरिंग की. बाइक पर सवार तीन अपराधी पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इनमें से एक नकाबपोश अपराधी ने बाइक से उतरकर 2-3 चक्र गोलियां चलाई. उसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से खोखे बरामद किए हैं. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. पेट्रोल पंप के  कर्मचारियों के अनुसार अपराधी आए और फायरिंग कर निकल गए. पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है.