धनबाद (DHANBAD) : जिले के बाघमारा डुमरा में शनिवार-रविवार की देर रात सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हुआ. जिसमें दोनों के तरफ से गोलीबारी की सूचना सामने आई. जानकारी के अनुसार घटना में छह युवक को गोली लगी. जिसमें 4 की मौत हो गई और अन्य दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
चोरों ने सीआईएसएफ पर किया हमला
बताया जाता है कि देर रात कोयला चोरों का गिरोह घातक हथियारों से लैस होकर बाघमारा के डुमरा साइडिंग में कोयला चोरी करने के नियत से पहुंचे थे. जिन्हें सीआईएसएफ ने चेतावनी दी. जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें चार युवक की गोली लगने से मौत हो गई और बादल रवानी और रमेश राम गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल से सीआईएसएफ ने सभी को सुबह 4 बजे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंची. जहां दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया.
घटनास्थल पर घेराबंदी
हालांकि मामले में सीआईएसएफ और जिला पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ ने घेराबंदी कर रखी है. जबकि एसएनएमएमसीएच में भी सरायढेला थाना और बाघमारा पुलिस सक्रिय दिखी. सूत्रों के हाव्हाअले से कहा जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम की अब जांच होगी .
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
Recent Comments
Sonu mahto
2 years ago835225