रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र में बीते रविवार की शाम करीब 7-8 युवक एक महिला के घर में घुस आये. युवकों ने महिला और उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध करने पर युवकों ने महिला, उसकी नाबालिग बेटी और बेटे के साथ मारपीट की. तीनों पर रॉड से हमला किया गया. शोर मचाने पर आसपास के लोग पहुंचे, जिसके बाद सभी युवक वहां से भाग निकले. महिला हो जनजाति परिवार की है. इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस घटना की जानकारी दी गयी. मुख्यमंत्री ने मामले पर संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद पुलिस हरकत में आयी और घटना के मुख्य आरोपी जहीर शेख को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बीआइटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर अन्य आरोपी मंसूब शेख, शोएब शेख सहित अन्य पांच की तलाश तेज कर दी गयी है.