TNP DESK- 11 वां राष्ट्रमंडल संसदीय संघ,इंडिया रीज़न कॉन्फ़्रेन्स में भाग लेने के लिए झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीद्रनाथ महतो आज रांची से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए. यह तीन दिवसीय सम्मेलन बेंगलुरु में 11 सितम्बर से 13 सितंबर2025 तक आयोजित है. इस सम्मेलन में लोक सभा अध्यक्ष सहित अन्य राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष भी भाग ले रहे हैं. 

रबीद्रनाथ महतो सम्मेलन में विधायी संस्थाओं में संवाद और चर्चा: जन विश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम विषय पर, व्याख्यान देंगे. सम्मेलन के बाद पोस्ट कॉन्फ़्रेन्स टूर की व्यवस्था की गई है ,जिसमें कर्नाटक राज्य के सांस्कृतिक धरोहर एवं पर्यटन स्थलों का भी भ्रमण किया जा सकेगा.