गढ़वा (GADHWA):गढ़वा जिला मुख्यालय मे एक से बढ़कर एक शातिर साइबर अपराधी है, जो ठगी करने का नित नए प्रयोग करते रहते है, ताज़ा मामला गढ़वा का है, जहां गढ़वा डाकघर के फर्जी एनएससी का कागजात बनाकर इंडियन बैंक को लगभग डेढ़ करोड़ का चुना लगाया है.इसकी भनक तब लगी ज़ब बैंक की ओर से इसकी जांच कराई गई तो डाकघर का एनएससी फर्जी पाया गया.इस मामले मे बैंक के अधिकारियो ने तत्काल मैनेजर को डिमोसन करते हुए दूसरे ब्रांच मे पोस्टिंग कर दी और उसके बाद बैंक मैनेजर ने डेढ़ करोड़ की राशि भरी तब जाकर उसकी नौकरी बची.
मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है
वहीं जब बैंक मैनेजर को लगा की वह ठगी का शिकार हो गया तो तत्काल उसने इसकी लिखित शिकायत गढ़वा सदर थाने को की जिसके बाद पुलिस ने इस मामले मे एक आरोपी अंकित शुक्ला को गिरफ्तार किया है, जबकि चार अन्य आरोपी अभी भी फरार है. इस मामले मे एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया की पोस्ट ऑफिस के फर्जी एनएससी लगाकर इंडियन बैंक से कुछ लोगो के द्वारा करोडो रुपय बतौर लोन के रूप मे निकाला गया था.
पुलिस फरार साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है
वहीं बब तत्कालीन बैंक के मैनेजर के द्वारा कागजात की मांग की जांच की गई तो सारे एनएससी फर्जी थे या उनमे छेड़छाड़ की गई थी जिसके बाद बैंक मैनेजर के द्वारा फर्जीवाड़ा की शिकायत थाना मे दर्ज कराई गई थी, जिसको लेकर फर्जीवाड़ा मे शामिल एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है.
Recent Comments