देवघर(DEOGHAR):देवघर का घोरमारा क्षेत्र पेड़ा के लिए प्रसिद्ध है. बाबाधाम से बासुकीनाथ धाम जाने के क्रम में घोरमारा पड़ता है. जहां का पेड़ा का स्वाद सभी लोग लेना चाहते हैं. यही वजह है कि घोरमारा में पेड़ा उद्योग बहुत फलफूल रहा है,लेकिन अब घोरमारा क्षेत्र नशा के कारोबार के लिए धीरे धीरे प्रसिद्ध हो रहा है. इस क्षेत्र में ब्राउन शुगर का धड़ल्ले से कारोबार किया जा रहा है. पुलिस ने 3 कुख्यात ब्राउन शुगर तस्करों को घोरमारा से गिरफ्तार कर यह साबित कर दिया.
बंगाल से लाकर देवघर में करता था नशा का कारोबार
सदर एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में चली अभियान में मात्र 25 साल के कुख्यात ब्राउन शुगर के कारोबारी आशीष कुमार मंडल पर मोहनपुर थाना में NDPS एक्ट के तहत 3 मामले दर्ज है और वह इसका सेवन अपने करता है और दूसरे को भी इसकी लत लगाता था. आशीष कुमार ब्राउन शुगर तस्करी में जेल भी जा चुका है. इसके अलावा शरिफ शेख है जिसकी उम्र 53 वर्ष है. इसके ऊपर बुढ़ई थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला भी दर्ज है. वहीं 22 वर्षीय तीसरा तस्कर कुंदन कुमार मंडल है जिसके ऊपर भी मोहनपुर थाना में मामला दर्ज है.
गिरफ्तार तीनों तस्करों के पास से लगभग 50 हजार का ब्राउन शुगर बरामद किया गया है
गिरफ्तार तीनों तस्करों के पास से पुलिस ने 25 ग्राम लगभग 50 हज़ार मूल्य के ब्राउन शुगर बरामद किया है. इसके अलावा दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल भी ज़ब्त किया है. एसडीपीओ रित्विक श्रीवास्तव ने बताया की ये ब्राउन शुगर बंगाल के विभिन्न जिलों से लाकर देवघर के कई इलाकों में बेचा करते थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से गहन पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी ले रही है. पुलिस इसको बड़ी सफलता मान रही है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
Recent Comments