गुमला(GUMLA): गुमला जिला को पूरी तरह से अपराधियो और नक्सलियों से मुक्त करने के उद्देश्य से लगातार पुलिस विभाग काम कर रही है. इसी क्रम में गुमला एसपी को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर बसिया थाना क्षेत्र के किन्दिरकेला गांव से पुलिस ने पीएलएफआई नक्सली संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. बसिया एसडीपीओ बिकास लागुरी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि नक्सली किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से बैठक कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने टीम का गठन कर घेराबंदी कर पुलिस ने तीन को गिरफ्तार किया है.
अभी भी चल रही छापेमारी
जिला में पीएलएफआई नक्सलियों के खिलाफ मिली सफलता को एसपी एहतेशाम वकारीब ने बड़ी सफलता बतायी है. साथ ही इनसे मिली गुप्त सूचना पर अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. उन्होंने लोगो से भी सूचना देने की अपील की है. एसपी के निर्देश के बाद सक्रिय हो रहे नक्सलियों को पुलिस ने समय पर गिरफ्तार कर ना केवल उनके मंसूबो पर पानी फेर दिया. बल्कि उन्हें सक्रिय होने पर विराम भी लगा दिया है जिसे लोग भी सराहनीय बता रहे हैं.
रिपोर्ट: सुशील कुमार सिंह, गुमला
Recent Comments