सरायकेला (SARAIKELA): सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के चिल्गू के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
जानकारी के अनुसार, चार युवक अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर चांडिल से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चिल्गू के पास पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनमें से एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, मृतक के साथ चल रहे अन्य युवक हादसे को देखकर घबरा गए और डर के कारण वहां से भाग निकले. किसी ने भी घायल मित्र की मदद नहीं की.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत चांडिल थाना पुलिस को दी. पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है ताकि फरार ट्रेलर की पहचान की जा सके.
स्थानीय लोगों ने बताया कि चिल्गू क्षेत्र में अक्सर तेज रफ्तार ट्रेलरों के कारण सड़क हादसे होते रहते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि यातायात नियंत्रण और पुलिस गश्त की कमी के कारण यह इलाका लगातार हादसों का केंद्र बनता जा रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से इलाके में स्पीड ब्रेकर लगाने और रात्रि पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके.
रिपोर्ट: बीरेंद्र मंडल

Recent Comments