जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिहायशी इलाके में रविवार की शाम एक ही परिवार के कई लोगों की हत्या कर दी गई है. मृतक में 47 वर्षीय महिला अनिमा एरे, 51 वर्षीय इमानवेल टेरला और 10 वर्ष के अंकन शामिल है. बता दें कि मृतक पति-पत्नी है. वहीं बच्चा 5वीं कक्षा का लोयला का छात्र है. हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े को बताया जा रहा है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
दरअसल, शुरुआती जानकारी के अनुसार पति ने पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या की उसके बाद खुद को पर भी हमला करते हुए आत्महत्या कर लिया है. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल हुई है. खबर लिखे जाने तक मौके पर आदित्यपुर पुलिस पहुंच चुकी है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. गौरतलब है कि मृतक महिला रांची में नामकुम स्थित ईएसआई अस्पताल में नर्स का काम करती है.
रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा, जमशेदपुर
Recent Comments