जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. जहा शहर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने अपनी दबिश दिखाते हुए, ताबड़तोड़ फायरिंग की. गणेश मैदान प्रधान टोला रोड में गुरुवार सुबह बाइक से आए अपराधियों ने मोनू सिंह के घर के बाहर फायरिंग कर दी.
घटना से इलाके में मची सनसनी
इस फायरिंग की घटना से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई है. घटना में मोनू सिंह एक महिला और एक व्यक्ति घायल हो गए है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर घायलों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
फायरिंग में एक घायल
मिली जानकारी के अनुसार मोनू सिंह घर का काम करवा रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे और अचानक फायरिंग कर दी. जिसमे एक गोली मोनू सिंह को लगी जबकि दूसरी गोली एक महिला को लगी. वहीं एक व्यक्ति भी गोली लगने से घायल हुआ है. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी मुकेश कुमार लूणायत जांच में जुट गए है.फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments