लातेहार(LATEHAR): जिले से बड़ी खबर है, जंहा नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. थर्ड रेल लाइन के साइडिंग पर अभी देर शाम दर्जनों की संख्या में आए नक्सलियों ने हमला किया. मौके पर खड़ी वाहनों में आगजनी की. ये घटना चंदवा थाना क्षेत्र के दुगदगी पुल के पास की है. सूत्रों के मुताबिक घटना लेवी के रकम को लेकर है, हालांकि ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नक्सली के किस संगठन ने इस वारदात को अंजाम दिया है लेकिन मौके वारदात पर पहुंचे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की है. हालांकि किसी के हताहत की अब तक कोई खबर नहीं आई है.
बीते कल तीन नक्सलियों का खातमा
बता दें कि कल ही नक्सली और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें तीन नक्सलियों को मार गिराया गया था, आज की घटना को भी कल से जोड़कर देखा जा रहा है. घटना के बाद लातेहार पुलिस और सुरक्षाबलों को घटना स्थल के तरफ रवाना किया गया है.
Recent Comments