रांची(RANCHI): राजधानी रांची के ग्रामीण इलाकों कई छोटे अपराधी संगठन सक्रिय है. ऐसे ही एक आपराधिक गिरोह भंडाफोड़ पुलिस के द्वारा किया गया है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मामले का खुलासा करते हुए दावा किया है कि गुप्त सूचना के आधार पर कांके थाना क्षेत्र से एक अपराधी गिरोह के तीन अपराधियों को दबोचा गया है.इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो मैगजीन, ज़िंदा गोली, तीन मोबाइल और एक थार गाड़ी बरामद किया गया है. इस छापामारी का नेतृत्व ASP राजपुरोहित कर रही थीं.
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने दी जानकारी
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि सभी अपराधी जमीन कारोबारी या अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों के साथ लूट पाट की घटना को अंजाम देने का काम करते थें, साथ ही रंगदारी की मांग की जाती थी, रंगदारी की राशि नहीं दिये जाने पर इन अपराधियों के लिए हत्या बहुत सामान्य सी बात थी. एसपी का दावा है कि इसमें से ज्यादातर अपराधियों के द्वारा नशे का सेवन किया जाता है.
जमीन के धंधे से जुड़े हैं अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में अमृत टॉपपो, सावान टॉपपो, अनुज टॉपपो का नाम शामिल है. बताया जा रहा है कि सावन टॉपपो जमीन का धंधा भी करता है, जमीन की खरीद-बिक्री में किसी तरह की अड़चन होने पर हत्या आम बात थी. छापेमारी दल में कांके थाना प्रभारी आभास कुमार, एसआई दिलेश्वर कुमार ,दीपक कुमार के आलावा कई जवान शामिल थें.
Recent Comments