टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अगर आप भी रेलवे में नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है.भारतीय रेलवे ने रिक्रूटमेंट सेल, वेस्टर्न रेलवे अपरेंटिस पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. बता दें कि वेस्टर्न रेलवे ने अपरेंटिस के 3,624 पदों पर भर्ती के लिए notification जारी कर दिया है. इच्छुक और योग्य कैनडिडेट आरआरसी वेस्टर्न रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrc-wr.com  पर  आवेदन  कर सकते हैं. ईं पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो रही है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 26 जुलाई तक है. 

कुल पदों की संख्या 

कुल: 3,624 पद

General : 1,487 पद

SC: 532 पद

ST:  266 पद

OBC: 981 पद

EWS: 358 पद

शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification) 

इन पदों पर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवार NCVT/SCVT से संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो.  

आयु सीमा(Age Limit)

26 जुलाई 2023 को उम्मीदवार की उम्र 15 साल और 24 साल के बीच में होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को तीन साल, एससी, एसटी वर्ग को पांच साल और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को दस साल की छूट है. 

चयन प्रक्रिया(Selection Process) 

अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए योग्य आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, इस भर्ती के लिए रेलवे कोई लिखित परीक्षा या वाइवा का आयोजन नहीं करेगी. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. 

आवेदन शुल्क(Application Fee)

वेस्टर्न रेलवे में अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग(general category) के उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.