पटना (PATNA) : बिहार की राजनीति कब कौन सा मोड़ ले ले, यह कोई नहीं जानता, पर राजनीति की गलियों में अक्सर तर्क वितर्क का दौर देखा गया है. ऐसे में राज्य की राजनीति में अक्सर चर्चा से दूर रहने वाले निशांत कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर सुर्खियां बटोरीं है. उन्होंने अपने पिता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामों का जिक्र करते हुए कहा कि 2005 से शुरू हुई विकास की यात्रा लगातार जारी है. निशांत ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग सरकार पर नकल का आरोप लगाते हैं, असल में वहीं नीतीश के विज़न से प्रेरित है.

इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके पिता ने 2005 से बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में आयोग का गठन, मुफ्त बिजली की सुविधा और अब 1 करोड़ रोजगार देने की घोषणा उनके पिताजी की ही पहल रही है.

निशांत कुमार ने कहा कि विपक्षी नेता तेजस्वी यादव अक्सर यह आरोप लगाते हैं कि नीतीश कुमार की सरकार उनकी नीतियों की नकल करती है, लेकिन असलियत यह है कि काम की शुरुआत 2005 से ही उनके पिता ने की थी. उन्होंने साफ कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा जनता के हित में फैसले लिए हैं और बिहार के विकास को प्राथमिकता दी है.