टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अगर आपने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और सरकारी नौकरी या इंडियन आर्मी में सेवा देने की चाह रखते हैं, तो यह मौका आपके लिए. हालही में इंडियन आर्मी में SSC टेक्निकल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. भर्ती के लिए आवेदन पोर्टल खुल चुका हैं और आप भी ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बताते चले की यह पद सिर्फ मेल कैंडिडेट्स के लिए हैं.
इस पद के लिए उमीदवार के पास बीई या बीटेक की डिग्री है या 1 अप्रैल 2026 तक पूरी हो तक पुरी होनी चाहिए. साथ ही 10 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ और स्विमिंग की नॉलेज होना जरूरी है.
आवेदन करने के लिए एज लिमिट न्युनतम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. आवेदन निशुल्क किया जाएगा, साथ ही सिलेक्शन प्रोसेस में स्टेज-1, स्टेज-2 और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
इसके अलावा आवेदन करने के लिए पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करना जरूरी है.
Recent Comments