ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी में मांगी भीख कि एक्टर हो गए हैरान, कहा इसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी हमारी
Ranchi Bureau
2021-11-02 17:47:36
(03)
टीएनपी डेस्क (TNP DESK) सोशल मीडिया पर अनुपत खेर ने एक वीडियो शेयर किया है जिस पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं. दरअसल इन दिनों अनुपम खेर फिल्म “ऊंचाई” की शूटिंग के सिलसिले में नेपाल में हैं. काठमांडू में एक मंदिर के बाहर उनकी मुलाकात भीख मांगने वाली एक लड़की से हुई जो राजस्थान की रहने वाली है. इस लड़की ने जब फर्राटेदार अंग्रेजी में बात करते हुए अनुपम खेर से पैसे मांगे. साथ ही एक्टर के संग फोटो खिंचाने की डिमांड की. ये सारी बातें उस लड़की ने जिस तरह फर्राटेदार अंग्रेजी में की, खेर उससे दंग रह गए. उन्होंने इसकी वीडियो शूट की और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. कहा कि मैं पढ़ाई को लेकर उसके पैशन से हैरान हूं. एक्टर ने एलान किया कि अनुपम खेर फाउंडेशन इस लड़की की पढ़ाई लिखाई की पूरी जिम्मेदारी लेगा.
Recent Comments