टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  अक्षय कुमार की लंबे समय से बनकर तैयार पड़ी फिल्म सूर्यवंशी रिलीज होने वाली है. इसी कड़ी में फिल्म का नया गाना ‘ना जा’ रिलीज किया गया है. इस गाने में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अपने डान्सिंग मूव्स से पूरी तरह तहलका मचा रहे हैं. यह गाना एक एयरबेस पर शूट किया गया है जिसमें अक्षय और कैटरीना काले कपड़ों में आग लगा रहे हैं. कैटरीना के डांस मूव्स देखकर धूम 3 का कमली गाना याद आ जाता है. कमली गाने के जैसे ही इस गाने में भी कैटरीना कैफ अपने डांस से दर्शकों को बांधे रखती है. “ना जा” गाने को पाव धारिया और निखिता ने गाया है और संगीत तनिष्क बागची ने दिया है. सूर्यवंशी फिल्म 5 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है.