छोटे परदे का पॉपुलर शो बिग बॉस में सलमान खान सालों से होस्ट‍िंग करते नजर आते रहे हैं. लेक‍नि इस साल होस्ट के साथ साथ इस शो का मंच भी बदले जाने की खबर सामने आयी है.

सेंसेशन और ड्रामा

रियलिटी शो बिग बॉस अपने हाई डिग्री सेंसेशन और ड्रामा के वजह से दर्शको के बीच काफी पसंद किया जाता हैं. लगभग 14 सीजन की सफलता के बाद अब सीजन 15 रिलीज़ के लिए तैयार हैं. बिग बॉस शो के फैन्स के लिए अच्छी ख़बर ये हैं की सीजन 15 की स्ट्रीमिंग अब OTT प्लेटफार्म पर होगी. 

लॉन्च होगा बिग बॉस ओटीटी

अब तक छोटे परदे पर अपना जलवा बिखेरने वाला रियलिटी शो बिग बॉस अब ओटीटी प्लेटफार्म पर भी आने को तैयार हैं. सीजन 15 का पहला 6 महीना OTT प्लेटफार्म के ज़रिये लोगों के बीच शामिल होगा. बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त को लांच होगा.

करण जोहर करेंगे इस नए सीजन को होस्ट

करण जोहर बिग बॉस शो के बड़े फैन हैं. हर साल वो इस शो का इंतज़ार करते हैं और पूरे सीजन को फॉलो भी करते हैं. उनके साथ उनकी माँ भी इस रियलिटी शो को काफी पसंद करती हैं . उन्होंने बताया हैं की 'मेरी मां और मैं बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं और बिग बॉस होस्ट करना मेरा सपना था जो बहुत जल्द पूरा होगा... 

 

अपनी मां के साथ करण जौहर

जनता फैक्टर होगा सीजन का नया पंच

हाल में रिलीज़ हुए बिग बॉस OTT प्रोमो के अनुसार इस शो को पसंद करने वाली जनता को दिया जायेग स्पेशल पावर्स. अब देखना ये हैं कि ये स्पेशल पावर्स क्या होंगे और दर्शक उसका इस्तेमाल कब और कैसे कर पाएंगे.

बिग बॉस OTT होस्ट करने से नाराज यूजर

एक तरफ जहाँ कारन करण बब के होस्टिंग को लेकर खुश हैं तो दूसरी तरफ करण जौहर के बिग बॉस OTT होस्ट करने से नाराज हैं कई यूजर.ट्वीट के ज़रिये ज़ाहिर कर रहे अपनी नाराज़गी.

करण जौहर

 

श्रेया गुप्ता