श्वेता त्रिपाठी यानि कि एक ऐसी अभिनेत्री जो किसी भी रोल में फिट आती हैं ... श्वेता त्रिपाठी ने कई एक्टर के साथ काम किया। जिसमे मिर्जापुर में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने भी अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। .. श्वेता एक फैशन स्टूडेंट थीं जिन्हें फिल्मों में अभिनय करने में दिलचस्पी थी. फैशन की पढ़ाई करते करते श्वेता ने अभिनय का मन बनाया और फिर आ गईं मुंबई की मायानगरी में , मगर श्वेता की गाड़ी बॉलीवुड के ट्रैक पर जरा धीमी रह गई. पर OTT प्लेटफॉर्म पर उनका हवाई उडान जारी है....
श्वेता की जीवनी
एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी का जन्म 6 जुलाई, 1985 को नई दिल्ली में हुआ था. और वह निफ्ट दिल्ली से ग्रेजुएट हैं .श्वेता आज के समय में जाना पहचाना नाम है। फिल्मों में कम उम्र की लड़की नजर आने वाली श्वेता असल जिंदगी में शादीशुदा हैं। उन्होंने साल 2018 में अपने रैपर बॉयफ्रेंड चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचीता से शादी कर ली थी। वहीँ श्वेता त्रिपाठी को देखते ही देखते एक्टिंग से ऐसी मोहब्बत हो गई जिसके बाद उन्होंने अपना करियर एक्टिंग में बनाना शुरू कर दिया। बतौर एक्ट्रेस ने अपनी करियर की शुरुवात दूरदर्शन श्रृंखला से क्या मस्त है लाइफ से की थी.
फैशन स्टूडेंट से मसान गर्ल तक का सफर
श्वेता को फिल्मों में ब्रेक मिला साल 2011 की फिल्म तृष्णा से. मगर साल 2015 में आई फिल्म मसान ने उन्हें पहचान दिलाई. जिसके बाद इन दो फिल्मों के बाद श्वेता को बॉलीवुड में कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिल सका है. मगर उनकी प्रतिभा को OTT प्लेटफॉर्म्स ने पहचानने में कोई चूक नहीं की .. श्वेता को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लगातार काम मिल रहा हैं. श्वेता त्रिपाठी ने अपने अभिनय से यंग जनरेशन को काफी प्रभावित किया है. वे मिर्जापुर, मेड इन हेवन और टीवीएफ ट्रिपलिंग जैसी वेब सीरीज का हिस्सा बन चुकी हैं. इसके अलावा वे लाखों में एक के दूसरे सीजन में भी नजर आई हैं. जिसके बाद सभी ने एक्ट्रेस की एक्टिंग को सराहा है.
हर रोल में फिट हैं श्वेता
श्वेता त्रिपाठी केवल एक्ट्रेस नहीं बल्कि दिग्दर्शक, मॉडल और फोटोग्राफर के साथ साथ उनमे कई हुनर शामिल है।श्वेता ने एक इंटरव्यू में कहा था की एक ही ज़िंदगी हे इसे बांध कर मत रखो और ऐसा कभी मत सोचो की जैसा तुम सोचोगे वैसा ही होगा। बता दे की श्वेता त्रिपाठी भगवान श्री कृष्णा की भक्त हैं जिसमे उनका कर्म कर फल की इच्छा मत कर उसे मानती हे। श्वेता का कहना हे की वो हमेशा अपना हर एक्टिंग अलग अंदाज में करना चाहती हे और वो हमेशा अपने कम्फर्ट जोन से दूर रहना चाहती हे। और शायद इसी वजह से वो आज इतनी सफल हेेे.
प्रीति भारद्वाज
Recent Comments