बॉलीवुड(BOLLYWOOD)-मिर्ज़ापुर लोगों के बीच एक जाना माना नाम बन गया हैं. मिर्ज़ापुर सबसे ज़्यादा देखने और पसंद किये जाने वाले वेब सीरीज की लिस्ट में से एक हैं. अमेज़न प्राइम में रिलीज़ किये गए मिर्ज़ापुर के पहले दोनों सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया और इसी प्यार के कारण मिर्ज़ापुर मोस्ट विएवेद वेब सीरीज बनने में सफल रहा.इसके साथ-साथ इस वेब सीरीज को अपने वीवर्स से बेहद ही अच्छे रेविएवस भी मिले. पहले सीजन से ही पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा के किरदार कालीन भैया, गुड्डू पंडित और मुन्ना अपने किरदारों के कारण काफी लाइमलाइट में रहे. इसके पहले दोनों सीजन के बाद अब फैंस के बीच सीजन 3 की डिमांड ज़ोरो पर हैं. ऐसे में मिर्ज़ापुर के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने जल्द ही सीजन 3 के आने का संकेत अपने ऑडियंस को दे दिया हैं. जिसके मुताबिक आने वाले साल में हमें सीजन 3 देखने को मिल सकता हैं. बताया गया है कि COVID-19 के प्रोटोकोल्स के वजह से इस सीजन की शूटिंग काफी लम्बे समय से टाल दी गई थी. लेकिन अब सरकार द्वारा मिली छूट के बाद शायद मिर्ज़ापुर सीजन 3 की शूटिंग शुरू की जा सकती हैं. प्रोडूसर रितेश ने बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए बताया कि टीम फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहा है, जिसके बाद शूटिंग की शुरुआत की जाएगी.

बड़े बजट पर बनेगा मिर्ज़ापुर सीजन 3

सूत्रों कि माने तो अपने दोनों सीजन के मुकाबले तीसरा सीजन मच लार्ज बजट के साथ बनाया जायेगा. इसके कारण बड़ा सेट, बिग फेम सेलिब्रिटीज या फिर सीजन में ज़्यादा किरदार हो सकते हैं. अब ये देखना है कि ऑडियंस को नए सीजन से लार्जर देन लाइफ वाला एक्सपीरियंस मिल पता है या नहीं.

ऐसे में देखना ये हैं कि अपने नए सीजन से मिर्ज़ापुर ऑडिएंसेस को कितना प्रभावित करेगा. अगर आप वेब सीरीज के दीवाने हैं उसपर भी खास कर मिर्ज़ापुर के तो आपको ज़रूर ही नए सीजन की बेसब्री होगी. अब देखते है कि वीवर्स मिर्ज़ापुर के पहले  दो सीरीज की तरह ही इसके तीसरे सीजन को कितना पसंद करते हैं.