BOLLYWOOD -बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर फैंस के बीच हमेशा से ही अपनी क्यूटनेस के लिए पसंद की जाती रहीं हैं. सोशल मीडिया पर आये दिन अपने अंदाज़ से अपने फैंस के दिलो पर राज करती है.श्रद्धा हमेशा से ही प्रोफ़ेशनल से जायदा पर्सनल मामलो में चर्चा में रहती है. ऐसे ही इन दिनों श्रद्धा एक बार पर्सनल मामले में चर्चे में आयी है, दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर श्रद्धा की जितनी भी फोटो आ रही है उसे देखकर लग रहा है कि श्रद्धा जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकती है.जिसके बाद उनके फैंस को काफी धक्का लगा है.अपने सोशल मीडिया पर श्रद्धा ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमे श्रद्धा ने प्योर रेड कलर का बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहना हुआ है. जिसे अबतक 13 लाख से ज्यादा बार देखी जा चुकी है .श्रद्धा कपूर को कई बार फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ स्पॉट किया जा चुका है. दोनों के रिलेशनशिप में होने के खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं. जिसके बाद शादी की खबरों के बीच अब श्रद्धा कपूर की शादी के जोड़े में तस्वीरें वायरल हो रही हैं.जिसके बाद लोगो की नजर अब उनपर है, लेकिन ये खबर सुनकर आप कुछ और सोचें इससे पहले हम आपको बता दें कि उन्होंने हाल ही में फाल्गुनी शाने पीकॉक इंडिया के लिए फोटोशूट कराया है.यह शो ब्राइइडल कॉसेप्ट पर था.जिसमे श्रद्धा का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
श्रद्धा कपूर जल्द ही बंध सकती है शादी के बंधन में,दुल्हन के जोड़े में तस्वीर हुई वायरल

Recent Comments