BOLLYWOOD-बॉलीवुड अभिनेता अरमान कोहली को लंबी पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है.बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रह चुके अरमान कोहली के जुहू स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापा मारा था, इस  दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी.ड्रग्स बरामद होने के बाद एनसीबी ने उन्हें हिरासत लेकर पूछताछ कर रही थी,जिसके बाद आज गिरफ्तार कर लिया गया. बता दे की एनसीबी को पिछले कुछ दिनों से मुंबई मे ड्रग्स को लेकर कई जानकारी मिल रही है, जिसके बाद से उन्होंने एक ऑपरेशन शुरू किया और इसका नाम रोलिंग थंडर रखा गया है.इस दौरान ड्रग्स पेडलर की निशानदेही पर अरमान कोहली तक NCB पहुंची है.हालाँकि अरमान की गिरफ्तार से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं, फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि बरामद हुए ड्रग्स की मात्रा कितनी है.ड्रग्स केस में अरमान कोहली का क्या और कितना कनेक्शन है, इसे लेकर अभी तक एनसीबी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.अबतक की जांच में यह सामने आया है कि इस मामले के तार विदेश से जुड़े हैं. जो कोकीन बरामद की गई है वो साउथ अमेरिकन ओरिजिन की है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.