BOLLYWOD -सुपरस्टार शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'पठान' के लिए स्पेन में एक गाने की शूटिंग करेंगे.इस फिल्म का काफी हिस्सा स्पेन में फिल्माया जाएगा. फिल्म की शूटिंग से जुड़ी सारी परमिशन ले ली गई है. इस फिल्म में हमें धमाकेदार VFX देखने को मिलने वाला है.जानकारी के अनुसार स्पेन में जिन जगहों पर गाना शूट होगा, वहां किसी भी हिंदी फिल्म के गाने की शूटिंग आज तक नहीं हुई है. इतना ही नहीं इस फिल्म को फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा वर्ल्ड लेवल पर शूट कर रहे हैं. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ ‘पठान’ में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. आपको बता दें, इस फिल्म की शूटिंग लॉकडाउन के दौरान ही शुरू हो गई थी, जहां शाहरुख ने दुबई जाकर इस फिल्म के एक्शन सीन्स को शूट किया था, जिसके बाद अब दीपिका और शाहरुख़ इस फ़िल्म के गाने को स्पेन मे शूट करेंगे.