रांची(RANCHI) में जन्मी और पली-बढ़ी, मनमीत कौर इन दिनों बॉलीवुड फिल्म से ले कर पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग करती नज़र आ रही हैं. शायद ही किसी रांची वासी को पता होगा कि हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म शेरशाह में एक स्माल टाउन गर्ल ने भी अभिनय किया हैं. बता दें कि ये कोई और नहीं बल्कि रांची की ही मनमीत कौर हैं जो फिल्म शेरशाह में कियारा आडवाणी की खास दोस्त की भूमिका में नज़र आयी हैं. फिल्म में उन्हें देख कर ऐसा लग रहा है कि प्रतिभाशाली मनमीत कौर जल्द ही आसमान छूने के लिए तैयार है. मॉडलिंग हो, सिंगिंग हो या फिर एक्टिंग हो, इन सबका मिश्रण है मनमीत कौर. वह काफी लंबे समय से खुद को बॉलीवुड में प्रवेश करने के लिए तैयार कर रही थी.वर्तमान में मुंबई में ही रहकर, झारखंड की पंजाबी कुड़ी अपने अभिनय का परचम लहरा रही हैं.
कियारा आडवाणी के साथ मनमीत कौर
कई म्यूजिक वीडियो में भी दिख चुकी हैं मनमीत कौर
हाल ही में वे एक मशहूर सिंगर दर्शन रावल के वीडियो एल्बम “अब फिरसे जब बारिश” में नज़र आयी थी जो लोगों में काफी फेमस हुआ. इसके साथ वे कई प्रतिष्ठित ब्रांड के टीवी विज्ञापनों में भी देखी जा रही है.कुछ समय पहले मनमीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैटरीना कैफ के साथ बर्जर पेंट के विज्ञापन की शूटिंग की कुछ बिहाइंड द सीन्स पिक्चर(BTS) शेयर की थी.
दर्शन रावल के साथ रांची की मनमीत कौर
जल्द ही दिखेंगी पंजाबी फिल्म 'तू जुदा' में
नवोदित अभिनेत्री मनमीत कौर, जो हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत फिल्म 'शेरशाह' में थीं, ने एक नई पंजाबी फिल्म 'तू जुदा' साइन की है. फिल्म शेरशाह की सफलता पर मनमीत कौर ने कहा कि "मैं 'शेरशाह' को मिली प्रतिक्रिया को देखकर नम्र हूं, मैंने सचमुच फिल्म को अपना दिल और आत्मा दी थी.
Recent Comments