बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह 3 सितंबर की सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के ऑफिस पहुंची. रकुल इडी के हैदराबाद स्थित ऑफिस पहुंची जहां पत्रकारों ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. जिसमें वह मास्क और चेक शर्ट पहनें नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉड्रिंग और ड्रग्स ट्रैफिकिंग के मामलें में साउथ इंडस्ट्री के कुछ सेलिब्रिटी को समन भेजा है. जिसमें रकुल प्रीत सिंह, राणा दुगुबत्ती , नवदीप, रवि तेजा आदि शामिल हैं. रकुल प्रीत को ED ने 6 सितंबर को बुलावा भेजा था. लेकिन रकुल ने इसके पहले के डेट की मांग की. जिसके बाद वह 3 सितंबर की सुबह ED ऑफिस में पहुंची.
पिछले साल भी ड्रग्स केस में NCB ने की थी पूछताछ
पिछले साल ही नेशनल नारकोटिक्स ब्युरो(NCB) ने ड्रग्स लेने के आरोप में रकुल प्रीत से पूछताछ की थी. कई घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें क्लीन चीट दे दी गई थी. रकुल प्रीत जल्द ही मेडे, डॉक्टर जी और थैंक गॉड जैसी हिन्दी फिल्मों में अभिनय करती हुई दिखेंगी.
रिपोर्ट: प्रकाश,रांची डेस्क
Recent Comments