बॉलीवुड(BOLLYWOOD)- साउथ की सुपरहिट फिल्म "विक्रम वेधा" के हिन्दी रीमेक में सैफ अली खान और हृतिक रौशन नजर आने वाले हैं. सैफ अली खान इस फिल्म में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाने वाले हैं. सैफ आली खान ने एक ऑनलाइन पोर्टल से बात करते हुए कहा कि अगर डायरेक्टर उन्हें हृतिक रौशन के साथ किसी भी गाने में डांस करने कहते तो वह इस फिल्म में काम नहीं करते. सैफ अली खान कहते है कि उनकी डान्सिंग स्किल हृतिक के जैसा शानदार नहीं है. हृतिक इंडस्ट्री के सबसे शानदार डांस करने वाले एक्टर हैं. ऐसे में स्क्रीन पर उनका और हृतिक का डांस बेहद ही खराब लगता. आगे उन्होंने कहा की अगर डायरेक्टर उन्हे डांस करने बोलते तो उनका जवाब ना होता. सैफ और हृतिक लगभग 2 दशक के बाद इस फिल्म में साथ काम करने वाले है, इससे पहले ये दोनों सितारे 2002 मे रिलीज हुई फिल्म "ना तुम जानो ना हम" में साथ दिखे थे.