हर साल की तरह ही इस साल भी अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति के साथ एक बार भी सोनी टीवी पर नज़र आ रहे हैं. हाल में शुरू हुए KBC के इस सीजन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बात एक आम आदमी की बात करें या फिर किसी चमकते-उभरते सितारें की, सभी की KBC शो में शामिल हो अमिताभ बच्चन के सामने वाले हॉट सीट पर बैठ सवालों का जवाब देने की खवाहिश ज़रूर ही होती हैं. शो का फॉर्मेट और उसमें बिग बी की होस्टिंग आम दर्शकों को बेहद रोमांचक लगती हैं. फिर चाहे वो KBC में अमिताभ बच्चन की सूट की तारीफ हो या उनकी डाउन-टू-अर्थ वाली ऐटिटूड, लोगों के बीच ये शो हमेशा ही चर्चा में रहता हैं. बात अगर शो की फॉर्मेट की करे तो आप सभी को इस शो के शानदार शनिवार वाले एपिसोड के बारे पता ही होगा. जिसमें हर शनिवार KBC में कोई क्रिकेटर या फिर किसी फिल्मी सितारे का आना तो लाज़मी ही हैं.

शानदर्द शनिवार में दिखेंगी दीपिका पादुकोण के साथ फ़रहाह खान

इस हफ्ते KBC के मंच पर हमें अमिताभ बच्चा के साथ गेम खेलती हुई बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर एंड कोरिओग्राफर फराह खान नज़र आएंगी. बता दें कि हाल ही में सोनी टीवी ने KBC के सैटरडे एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया हैं. जिसमे ये दोनों बॉलीवुड पर्सनालिटी साफ़ नज़र आ रही हैं. पेपिसोडे के प्रोमो में ये साफ़ देखा जा सकता हैं कि बिग बी के साथ ये दोनों ही इस गेम को कितना एन्जॉय कर रही हैं. दोनों ही हसी-मज़ाक और बातों के साथ इस गेम को खेलते हुए नज़र आ रही हैं. KBC के इस एपिसोड में आपको अमिताभ बच्चन, दीपिका और फराह खान कुछ पर्सनल लाइफ गॉसिप करते हुए भी भी नज़र आएंगे.

दीपिका ने अपने पति रणवीर सिंह की कुछ इस तरह की शिकायत

आपको बता दें कि शो पर दीपिका पादुकोण ने अमिताभ बच्चन से अपने पति रणवीर सिंह की शिकायत कर दी. शिकायत करते हुए दीपिका कहती हैं, 'उन्होंने मुझे प्रॉमिस किया था कि एक दिन वह मुझे ब्रेकफास्ट बनाकर खिलाएंगे, लेकिन आज तक ऐसा कभी नहीं हुआ. इस पर अमिताभ बच्चन शो के क्रू मेंबर को रणवीर को फोन लगाने का अनुरोध करते हैं. जिसके बाद अमिताभ बच्चन फोन पर रणवीर को प्यार से डांट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. हुई शिकायत के बाद रणबीर ने दीपिका को प्यार से कहा की "बेबी तुमने तो अमित जी को मेरे रेगार्ड्स देने के बजाये उनसे मेरी शिकायत ही कर दी,लेकिन अगर अमित जी ने मुझे तुम्हारा प्रॉमिस पूरा करने को कहा हैं तो ज़रूर ही मं तुम्हे अपनी गोद में बैठा कर आमलेट खिलाऊंगा.

दोनों में ही देखा जा रहा एक ख़ास उत्साह

दीपिका पादुकोण और फराह खान हॉट सीट पर बैठ कर गेम को खेलने के लिए खास तोर पर उत्साहित नज़र आ रही हैं. जैसे ही गेम के ख़तम होने का हूटर बजता हैं वैसे ही दोनों खिलाडी अमित जी को और उन्हे और खेलने देने की  रेकुएस्ट करते दिखाई दे रहे हैं. अमिताभ बच्चन को इस बात पर मनाने की कोशिश करते हुए फराह खान कहती हैं की रिश्वत की तोर पर ‘मैं और क्या दे सकती हूं, मेरे तीन बच्चो में से एक बच्चा ले लो’. जिसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग हसने लग पढ़ते हैं.

बेसब्री से रहेगा सहानदार शनिवार का इंतजार

KBC के इस दिलचस्ब एपिसोड के प्रोमो को देखने के बाद से ही आम दर्शकों के बीच इस एपिसोड को लेकर इंतेज़ार बढ़ गया हैं. अब देखना ये है कि इन सब नोक-झोक,मस्ती -मज़ाक और गॉसिप के बाद दीपिका और फराह शो से कितनी  रकम जीत कर ले जाती हैं.