बॉलीवुड (BOLLYWOOD)-कंगना रनौत की नई फिल्म ‘थलाइवी’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म थलाइवी तमिल नाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और अभिनेत्री जे. जयललिता के जीवन को दर्शाता है. जयललिता के जीवन की जानकारी किसी के पास भी ज्यादा नहीं मिलती है, उनकी व्यक्तिगत जीवन के बारे में उनके करीबी भी ज्यादा नहीं जानते. ऐसे में थलाइवी के जरिए उनकी जीवन को समझा जा सकता है.
फिल्म की कहानी क्या है.....
थलाइवी फिल्म की कहानी जयललिता के बचपन से शुरू होती है. जयललिता की माँ पहले से फिल्मों मे काम कर रही थी. जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई-लिखाई करते है, उस उम्र में जयललिता की माँ उन्हे फिल्मों में काम करने भेज देती हैं. परिवार की हालत ठीक नहीं थी तो परिवार की जरूरतों की खातिर अम्मू (जयललिता) फिल्मों मे काम करने लगती हैं. बाद में यही उनकी पूरी ज़िंदगी बन जाती है. इसी फिल्मी ज़िंदगी के दौरान उनकी मुलाकात MJR (असल में नाम MGR है) से होती है. MGR एक महान कलाकार, शानदार वक्ता और तमिलनाडु की राजनीति में सशक्त शख्सियत में से एक थे.
MGR और जयललिता के बीच काफी गहरा रिश्ता था. हालांकि इस रिश्ते को कोई परिभाषा नहीं दी जा सकी. पार्टी के अंदर भी दोनों के बीच की केमिस्ट्री की तेज सुगबुगाहट थी, लेकिन MGR या जयललिता ने कभी भी इस बारे में कोई बात नहीं की. फिल्म मे भी इस उलझन को साफ-साफ दिखाया गया है. फिल्म की ये बहुत अच्छी बात रही की निर्माताओं ने भी इसे दर्शकों के सामने जस का तस परोसा, अपनी कोई धारणा नहीं बनाई. फिल्म में तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के किरदार को भी दिखाया गया है. उनकी और MGR के राजनैतिक संबंध और टकराव को भी बहुत ही अच्छे से दिखाया गया है. इस पूरी फिल्म में जयललिता के फिल्मी जीवन और उनकी राजनीति में पदार्पण की कहानी बताई गई है.
कंगना जयललिता की किरदार को निभाने में कितनी सफल रही हैं
फिल्म में कंगना रनौत ने काफी शानदार अभिनय किया है. जयललिता जो की तमिल नाडु की इतनी बड़ी फिल्मी और राजनीतिक शख्सियत रही है जिन्हें पूरा देश जानता है, उन जैसी व्यक्तित्व का किरदार निभाना किसी भी अभिनेत्री के लिए आसान काम नहीं था. लेकिन कंगना रनौत ने इसे बखूबी से निभाया है. कंगना के अलावा फिल्म के बाकी कलाकारों ने भी बहुत ही बढ़िया काम किया है.
इस फिल्म में हमें जयललिता के शुरुआती जीवन से लेकर उनके राजनैतिक जीवन मे कदम रखने की कहानी ही देखने को मिलती है. उनकी पूरी राजनैतिक जीवन को नहीं दिखाया गया है इसलिए ये उम्मीद किया जा सकता है कि फिल्म के निर्माता थलाइवी का अगला भाग भी लेकर आए और जयललिता की बची हुई ज़िंदगी को भी परदे पर उतारा जा सकें.
Recent Comments