अजय देवगन जल्द ही बीयर ग्रील्स के साथ डिस्कवरी पर प्रसारित होने वाले शो, ‘into The Wild With Bear Grylls’ में नजर आएंगे. मेगास्टार रजनीकान्त और अक्षय कुमार के बाद वे भारतीय सिनेमा के तीसरे कलाकार है जो इस शो का हिस्सा होंगे. बीते दिन फिल्म शूट से ब्रेक लेकर अजय मालदीव पहुंचे. वहीं बीयर ग्रील्स लंदन से वहाँ पहुंचे, जहां वो बेहद जंगली और खतरनाक जगहों पर अजय देवगन की सर्वाइवल स्किल को टेस्ट करेंगे. अजय के साथ उनकी पत्नी काजोल और उनके बच्चे, नयेसा और युग भी मालदीव गए हैं. वहीं पर युग ने अपना 11 वां जन्मदिन भी बीयर ग्रील्स के साथ मनाया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ चुके हैं नज़र
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 2019 में Man vs Wild मे बीयर ग्रील्स के साथ नजर आ चुके है. प्रधानमंत्री ने इस शो की शूटिंग जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में की थी. अक्षय कुमार ने बांदीपुर नैशनल पार्क तो थलाईवा रजनीकान्त ने कर्नाटक टाइगर रिजर्व में इस शो की शूटिंग की थी.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments