बॉलीवुड (BOLLYWOOD)-कंगना रनौत जल्द ही अपनी अगली फिल्म में माता सीता का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी. अलौकिक देसाई की निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘द इन्कार्नैशन – सीता’ में वह ये रोल करती नजर आएंगी. जिसे जाने माने लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है. इसके बारे में कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. इसकी पुष्टि करते हुए एसएस स्टूडियो की निर्माता सलोनी शर्मा ने कहा कि, “औरत होने के नाते मुझे बेहद खुशी है कि कंगना हमारे साथ काम करेंगी. द इन्कार्नैशन सीता भारतीय नारी की निडरता और बहादुरी को दर्शाता है और कंगना से बढ़िया इस रोल को कोई और नहीं निभा सकता है.” फिल्म के निर्देशक अलौकिक देसाई ने कहा कि कंगना रनौत के साथ आने से इस फिल्म को एक नया रूप मिलेगा. 


थलाइवी में कंगना के काम को किया जा रहा काफी पसंद 

कंगना की हालिया रिलीज हुई फिल्म थलाइवी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. उसमे कंगना के अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है. कंगना आए दिन अपने अभिनय से सभी को मंत्रमुग्ध करती जा रही हैं. बॉलीवुड के कई निर्देशक और क्रिटिक भी उन्हे भारतीय सिनेमा का सबसे बेहतरीन अभिनेत्री मानते हैं.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क