मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और जाने माने बिजनेसमैन राज कुन्द्रा को आखिरकार बेल मिल गई. पिछले 60 दिनों से जेल में बंद राज कुन्द्रा को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने 50,000 रुपए की जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. राज कुन्द्रा पर भारत में पॉर्न फिल्मों को बनाने और उन्हें विभिन्न एप्प पर ऑन एयर करने का आरोप है.
18 सितंबर को जमा किया गया था चार्जशीट
बता दें कि राज कुन्द्रा ने 18 सितंबर को मेट्रोपोलिटन कोर्ट में जमानत की अर्जी डाली थी. जिस पर बीते दिन सुनवाई हुई. उनकी तरफ से उनके वकील प्रशांत पाटिल ने उनका पक्ष कोर्ट के सामने रखा. इस जमानत याचिका में राज कुन्द्रा की ओर से कहा गया कि उन्हें बलि का बकरा बनाया जा रहा है और इस केस में दायर चार्जशीट में उनके विरुद्ध कोई सबूत नहीं है जो पॉर्न फिल्म बनाने में उनकी संलिप्तता को साबित करें. पोर्नोग्राफी फिल्मों के निर्माण में शामिल राज कुन्द्रा और अन्य तीन लोगों पर क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल किया था, इसके बाद राज कुन्द्रा ने मेट्रोपोलिटन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कहा कि इस केस की जांच हो चुकी है और उनके विरुद्ध कोई सबूत नहीं पाए गए है, इसलिए उन्हें जमानत दी जाए.
रिपोर्ट: प्रकाश, रांची डेस्क
Recent Comments