रांची(Ranchi): कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी स्टन्ट शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का ग्यारहवाँ सीजन का शूट खत्म हो चुका है. इस सीजन के विजेता टेलिविज़न इंडस्ट्री के जाने माने ऐक्टर अर्जुन बिजलानी बने हैं. इस शो को बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे थे. इस शो की शूटिंग कुछ महीनों पहले ही दक्षिण अफ्रीका के शहर केपटाउन में हुई थी. जिसका सिर्फ फिनाले एपिसोड की शूटिंग होनी बची थी. बीते दिन मंगलवार को इसकी फिनाले की शूटिंग मुंबई में की गई, जिसमे अर्जुन बिजलानी को विजेता घोषित किया गया. हालांकि, इस एपिसोड को अभी टेलिविज़न पर टेलीकास्ट नहीं किया गया है. फिनाले एपिसोड को कलर्स टीवी पर 25 और 26 सितंबर को टेलीकास्ट किया जाएगा.
चैनल्स की ओर से इस शो से जुड़े किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है. मुंबई में फिनाले एपिसोड के शूट के बाद अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा स्वामी बिजलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रॉफी की फोटो शेयर किया, जिसके बाद फैंस भी अर्जुन को बधाइयाँ देने लगे.
Recent Comments