रांची (Ranchi): भारतीय फिल्म और टेलिविज़न उद्योग के दो जानेमाने प्रोडक्शन हाउस विलय करने जा रहे हैं. जी एन्टरटेनमेंट और सोनी पिक्चर्स एक-दूसरे में विलय को तैयार हैं. दोनों कंपनियों की ओर से कहा गया कि विलय के लिए सारी प्रक्रियाओं को सभी तरह की सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. जिसके साथ ही दोनों कंपनियों के लाइनर नेटवर्क, संपत्ति, OTT चैनल्स, प्रोग्राम लाइब्रेरी आदि सभी नेटवर्क एक साथ हो जाएंगी. काफी समय से घाटे में चल रही zee को इस सौदे से कुछ मदद जरूर मिलेगी. वहीं इस सौदे के माध्यम से सोनी को भारत में अपना मीडिया कारोबार बढ़ाने में आसानी होगी. इस विलय के जरिए दोनों चैनलों के पास संयुक्त रूप से अब 70 से ज्यादा टीवी चैनल, दो वीडीयो स्ट्रीमिंग सेवाएं (Zee5 और SonyLiv) और दो फिल्म स्टूडियो (जी स्टूडियो और सोनी पिक्चर्स फिल्म्स इंडिया) हो जाएंगे. जिसके बाद यह देश का सबसे बड़ा मनोरंजन नेटवर्क होगा.
पुनीत गोयनका होंगे इस नई कंपनी के नए सीईओ
जी एन्टरटेनमेंट एंटरप्राइजेस लिमिटेड (जील) के मैनिजिंग डायरेक्टर पुनीत गोयनका अब दोनों मीडिया फर्म के विलय के बाद नई इकाई के सीईओ होंगें. नई कंपनी में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के ज्यादा मेम्बर बोर्ड का हिस्सा होंगे. सोनी कंपनी द्वारा निवेश के बाद सोनी की हिस्सेदारी 52.93% और जी एन्टरटेनमेंट की हिस्सेदारी 47.07% हो जाएगी.
Recent Comments